ब्लॉग से ऑनलाइन कमाई सम्बंधित सवाल जवाब Earn from your Blog – ब्लॉग से कमाई।

Earn from your Blog – ब्लॉग से कमाई।

आजकल ब्लॉग बनाने के पीछे एक कारण यह भी रहता है की ब्लॉगर अपनी रूचि और हॉबी की पूर्ति के साथ साथ कुछ कमाई भी कर लें। असल में यह एक अच्छी सोच है, यदि आप मेहनत और समय का निवेश करके ब्लॉग लिखते हैं और उसके साथ में कुछ पैसा भी कमाया जा सके तो कोई बुरी बात नहीं।


इंटरनेट पर विभिन्न भाषाओँ में करोड़ों ब्लॉग हैं, पर जब बात कमाई की आती है तब यह भी एक कटु सत्य है की इन सभी ब्लॉग से कमाई नहीं हो पाती है। मुश्किल से 0-5% ही ब्लॉग ऐसे हैं जिन पर कमाई होती है बाकी 95% ब्लॉग से कोई कमाई नहीं होती। आर्टिकल में आगे हम जानेंगे की क्यों अधिकांश ब्लॉग से कमाई नहीं होती? और जिन पर होती है वो क्या अलग करते हैं जिससे धन अर्जित होता है?

आइये पहले समझते हैं ब्लॉग विज्ञान और इससे जुड़े आर्थिक सिस्टम को।

Monetizing your Blog – आपके ब्लॉग का मुद्रीकरण

पाठकों के इस आवागमन को इंटरनेट की भाषा में वेब ट्रैफिक कहा जाता है। जितने ज्यादा पाठक आपके ब्लॉग को विजिट करेंगे और जितना समय आपके ब्लॉग पर बिताएंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है।

ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक में अगर बढ़ौतरी हो जाए तब आप को Google Adsense जैसे प्लेटफार्म पर अपना पब्लिशर अकाउंट बना कर विज्ञापन के कोड अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं। जब लोग उन विज्ञापनों को देखते हैं या उन पर क्लिक करते हैं तो आपको गूगल कुछ कमीशन देता है।


ऐसे ही आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा प्रायोजित उत्पादों की मार्केटिंग कर कमीशन कमा सकते हैं। हम आगे विस्तार से इन तरीक़ों के बारे में जानेंगे।


सेल्फ होस्टेड ब्लॉग ( स्वतंत्र Web Hosting पर इन्सटाल्ड) को मोनेटाइज करना ज्यादा आसान और लाभदायक है, ब्लागस्पाट या वर्डप्रेस.कॉम पर आप पर बहुत से प्रतिबंध होते हैं। इसलिए हमारी सलाह है की यदि आपको ब्लॉग से पैसा कमाना है तो अपना ब्लॉग किसी सस्ते और अच्छे वेब होस्टिंग जैसे HostingerHostgator या Bluehost  पर चलाएं और अपने मन मुताबिक ब्लॉग का मुद्रीकरण (Monetization) करें।


Contextual Banner Ads – प्रासंगिक बैनर विज्ञापन


जैसा कि हमने पिछले पैराग्राफ में लिखा ब्लॉगर अपना Google Adsense पब्लिशर अकाउंट बना कर बैनर विज्ञापन कि शुरुआत कर सकते हैं।  

आप के आवेदन के बाद गूगल आपके Adsense अकाउंट को अप्रूव करता है, यह ध्यान रहे की सभी आवेदन अप्रूव होते हों ऐसे आवश्यक नहीं है। जो आवेदन गूगल के नियम व् शर्तों के लिहाज से उपयुक्त होते हैं उन्हें ही गूगल अप्रूव करता है।

एकबार अकाउंट अप्रूव होने के बाद आप अपने ब्लॉग पर Adsense  के विज्ञापन लगा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। Adsense के अन्य विकल्प के रूप में Media.Net भी है , पर वहां नए ब्लॉगरों को जल्दी से अप्रूवल नहीं मिलता है।



Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग


एफिलिएट मार्केटिंग दूसरा और सबसे अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का। इस में आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचारक बनना पड़ता है और उनके लिए खरीदारों को अपने ब्लॉग से उनकी वेबसाइट पर भेजना होता है। यदि लोग वहां पर कुछ परचेस करते हैं तो आपको विक्रेता कमीशन देता है।


आइये थोड़ा विस्तार से जानते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है।


मानिये की कोई कम्पनी एक ऐसा उत्पाद या सेवा प्रदान करती है जो ऑनलाइन खरीदा जा सकता हो, तो जाहिर है उनको ज्यादा से ज्यादा ऐसे ग्राहक चाहियें जो ऑनलाइन उपलब्ध हों और उनकी वेबसाइट पर आ सकें। इसके लिए उन्हें ब्लॉगरों से उम्मीद रहती है की वे अपने ब्लॉग पर उनके उत्पाद या सेवा के बारे में लिखें और बीच-बीच में प्रचार के लिए उनके प्रोडक्ट के लिंक भी शेयर कर दें।


यदि ग्राहक आपके ब्लॉग से किसी लिंक को क्लिक कर प्रोडक्ट निर्माता की वेबसाइट पर पहुँचता है और कुछ खरीदारी करता है तो उस ब्लॉग के स्वामी को प्रोडक्ट निर्माता उस सेल का कुछ कमीशन देगा। एफिलिएट मार्केटिंग में कैसे पता चलता है की कौन ग्राहक किस ब्लॉग से आया है, तो उसके लिए कुछ बड़े एफिलिएट एक्सचेंज हैं जो यह मैनेज करते  हैं


कुछ जाने माने एफिलिएट एक्सचेंज जहाँ ब्लॉगर और विज्ञापन दाता आपस में मिलते हैं:


  • ShareASale
  • CJ.Com (कमीशन जंक्शन)
  • Amazon , Flipkart आदि

Paid Reviews & Blog Posting – प्रायोजित लेखन

यह तीसरा तरीका है ब्लॉग से पैसा कमाने का, इसमें प्रोडक्ट निर्माता ब्लॉगर से सीधा संपर्क करता है और एकमुश्त पैसा देकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाता है। ब्लॉग का स्वामी उस प्रोडक्ट का रिव्यु या उसकी प्रसस्ति में कोई ब्लॉग पोस्ट लिखता है। जहाँ से पाठक निर्माता की वेबसाइट तक पहुँचते हैं और खरीदारी करते हैं।

इस तरिके में यह आवश्यक नहीं की हर खरीदारी पर ब्लॉगर को कोई कमीशन मिलेगा, क्योंकि वह तो पहले ही एकमुश्त पैसा ले चुके होते हैं।


आमतौर पर इस प्रकार का ऑफर बहुत प्रसिद्ध या established blogger को ही आता है।


Sell your own stuff – स्वयं का उत्पाद या सेवा बेचकर

एक कारगर तरीका यह भी है की आप सीधे ही अपना स्वयं का उत्पाद या सेवा अपने ब्लॉग से विक्रय करें। पर ऐसा तभी संभव है जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो और आप के पास कोई गुणों से भरपूर उत्पाद या सेवा हो जिसके खरीदार भी उपलब्ध हों।


कुछ प्रोडक्ट्स या सेवाओं के उदहारण निचे दिए गए हैं जिन्हे आप खुद बेच सकते हैं:


  • E-books – यदि आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं तो इ-बुक लिख कर बेच सकते हैं।
  • Online Course/Training – आप अपने पाठकों को कोई paid ट्रेनिंग या कोर्स ऑफर कर सकते हैं।
  • E-Commerce Store – कोई अच्छा उत्पाद आप बेचना चाहें तो अपना इ-कॉमर्स स्टोर बना सकते हैं

ब्लॉग से ऑनलाइन कमाई सम्बंधित सवाल जवाब

ब्लॉग से कमाई कितने दिन में शुरू हो जाती है?

नए ब्लॉगर के दिमाग में यह सवाल सबसे पहले आता है, तो इसका जवाब है की कुछ अच्छे ब्लॉगर पहले महीने से ही कमाने लगते हैं तो अन्यों को थोड़ा समय लगता है। फिर भी आप औसत 6 महीने मान कर चलें जब अच्छा ट्रैफिक आने लगता है और उसके बाद ही कमाई बढ़ती है।


ब्लॉग से कितनी कमाई की जा सकती है?

95% से अधिक ब्लॉग से तो शुन्य कमाई होती है। पर बाकी 5 प्रतिशत ब्लॉगर महीने 1-2 हज़ार से लेकर लाखों में कमाते हैं। अच्छी Quality के ब्लॉग पर कमाई की कोई सीमा नहीं रह जाती, वो महीने में कुछ लाख तक भी कमाते हैं।

मेरे ब्लॉग पर बहुत पोस्ट हैं फिर भी कमाई न के बराबर क्यों है?

बहुत सामग्री होने के बाद भी कमाई न होने का मुख्य कारण है आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक का होना।


मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक और कमाई कैसे बढ़ेगी?

ट्रैफिक बढ़ाने के लिए नियमित लिखें, ओरिजिनल लिखें और कॉपी-पेस्ट तो बिलकुल न करें। साथ ही अपने ब्लॉग का SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग भी करें।




पहले धीरे-धीरे अपने ब्लॉग को जमने दें, नियमित ब्लॉग पोस्टिंग करें। रोचक विषयों पर लिखें, और पाठक संख्या में वृद्धि करें। उसके बाद ही कमाई का सोचें।


यदि आपने शुरू में मेहनत कर ली और थोड़ा धैर्य रखा तो आपका ब्लॉग आपके लिए कमाई अवश्य करेगा जिसकी सीमा बताना बहुत मुश्किल है।


अपने सवाल और सुझाव निचे कमैंट्स में लिखें और पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर भी करें।





 

हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक अच्छी खबर। उन्हें भी अब अंग्रेजी ब्लॉगर्स की तरह गूगल के एड सेंस के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलेगा। Earn Money online

प्रिंस शर्मा, श्रीगंगानगर 

हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक अच्छी खबर। उन्हें भी अब अंग्रेजी ब्लॉगर्स की तरह गूगल के एड सेंस के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलेगा। गूगल ने हाल ही में इसका ऐलान किया था और अब इस पर काम भी शुरू कर दिया है।

____________________________________________________________________________

            गूगल तकरीबन 7-8 साल पहले हिंदी के ब्लॉगर्स को अपने पेज पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाने का मौका दे चुका है लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से उसने इस सुविधा को बंद कर दिया था। अब फिर से उसने हिंदी ब्लॉगिंग को पॉपुलर बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियमशीलता की जरूरत होती। यह एक सीडी के जैसा होता है जिसमे आपको एक कदम के बाद दूसरा कदम उठाना पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुँच जाते हैं तो हम कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते ब्लॉग्गिंग आपको किस हद तक सफलता दिला सकता है।

जितने क्लिक उतनी कमाई

गूगल की सर्विस पर चलाए जा रहे हर ब्लॉग के पेज पर आप मनचाहे एड के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग के पेज पर कंटेंट के अलावा बची जगह पर ऐड देने की सुविधा गूगल देता है। बस जरूरत इस बात की होगी कि ब्लॉग पर आने वाला ऐड पर क्लिक भी करे। टेक ब्लॉगर बी.एस पाबला का कहना है कि अगर ठीक-ठाक ब्लॉग हो तो घर बैठे हर महीने 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

चुनौतियां भी हैं सामने

गूगल ने भले ही हिंदी ब्लॉग पर एड के जरिए पैसा कमाने का ऑप्शन दे दिया है लेकिन हिंदी ब्लॉगर्स के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं।अभी हिंदी ब्लॉगर को पैसा कमाने के लिए कई तरह की चुनौतियों से निपटना पड़ेगा। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती है ब्लॉग पर इतने पाठक जुटाना कि ऐड लगाने से फायदा हो। इससे भी जरूरी है कि हिंदी के ब्लॉग का रीडर कितना क्लिक कर रहा है।  फिलहाल हिंदी में अच्छे ब्लॉगर्स की खासी कमी है जिसका फायदा उठा कर कई बोगस ब्लॉग पनप गए हैं। इसकी वजह से हिंदी के ब्लॉग को न सीरियस रीडर मिल रहे हैं और न ही ब्लॉगर की कमाई हो पा रही है।

कॉपी करने पर होगा ब्लॉग बंद

गूगल हमेशा से किसी भी कंटेंट या फोटो को कॉपी करने पर सख्ती बरतता रहा है। इस बार भी गूगल ने कहा है कि अगर किसी ब्लॉग ने गलत क्रेडिट या बिना परमिशन के कुछ भी कॉपी किया तो ब्लॉग को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। अक्सर देखने में आता है कि लोग गूगल से फोटो कॉपी करके क्रेडिट में गूगल से साभार लिख देते हैं। ऐसे केसेज में भी गूगल सख्ती दिखाने की शुरुआत करते हुए तुरंत बंद करने की पॉलिसी अपना रहा है।

इंटरनेट बढ़ने का होगा फायदा

गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां हर उस जगह पर बेसिक इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाने पर काम कर रही हैं और उसे जानकार हिंदी या रीजनल ब्लॉगिंग के लिए अच्छा मान रहे हैं। हिंदी भाषी क्षेत्रों में जैसे-जैसे इंटरनेट की पैठ बढ़ेगी, हिंदी ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ेगी और कमाई के बहाने भी।


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स

आज का यह पोस्ट हमारे New ब्लॉगर मित्रो के लिए है जो अपने website या blog के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। हर कोई नया ब्लॉगर या वेबसाइट एडमिन इस बात से चिंतित रहता है कि उसके blog का popularity कैसे बढे और कब उसके blog से उसे कुछ कमाई हो। 

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं ! तो मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूँ कि आपके मन के अन्दर अपने blog से जल्द से पैसे कमाने का जो लड्डू फूट रहा है उसे भी में जनता हूँ? पर असलियत मैं ऐसा कुछ नहीं है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना कैंटीन में बैठ कर कोल्ड ड्रिंक पीने जितना आसान काम नहीं है।

इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियमशीलता की जरूरत होती। यह एक सीडी के जैसा होता है जिसमे आपको एक कदम के बाद दूसरा कदम उठाना पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुँच जाते हैं तो हम कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते ब्लॉग्गिंग आपको किस हद तक सफलता दिला सकता है।


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ


ब्लॉगिंग नए लोगों को पैसा कमाने में थोड़ा टाइम लग सकता है। यह आपके टैलेंट के ऊपर होता है यदि आप एक्टिव और टैलेंट रहे, तो कुछ ही दिनों में आप भले ही न्यू ब्लॉगर (beginner blogging) हैं। एक नया beginner अच्छी तरह से पैसा कमा (earn money) सकता है।

एक नया ब्लॉगर (beginner) स्टार्टिंग में कुछ अजीब महसूस हो सकता है। हताश महसूस हो सकता है। लेकिन यदि साहसी रूप एक्टिव रहा तो आने वाले समय में वह अच्छा ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसा कमा (earn money) सकता है।


ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं (Money from blogging)

ब्लॉग पर सीधे विज्ञापन लगाएँ (Advertise on blog)

मार्केटिंग से अच्छी कमाई (Marketing blog income)

यह काम कैसे करते हैं? (How do they work)