प्रिंस शर्मा, श्रीगंगानगर
हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक अच्छी खबर। उन्हें भी अब अंग्रेजी ब्लॉगर्स की तरह गूगल के एड सेंस के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलेगा। गूगल ने हाल ही में इसका ऐलान किया था और अब इस पर काम भी शुरू कर दिया है।
____________________________________________________________________________
गूगल तकरीबन 7-8 साल पहले हिंदी के ब्लॉगर्स को अपने पेज पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाने का मौका दे चुका है लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से उसने इस सुविधा को बंद कर दिया था। अब फिर से उसने हिंदी ब्लॉगिंग को पॉपुलर बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियमशीलता की जरूरत होती। यह एक सीडी के जैसा होता है जिसमे आपको एक कदम के बाद दूसरा कदम उठाना पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुँच जाते हैं तो हम कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते ब्लॉग्गिंग आपको किस हद तक सफलता दिला सकता है।
जितने क्लिक उतनी कमाई
गूगल की सर्विस पर चलाए जा रहे हर ब्लॉग के पेज पर आप मनचाहे एड के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग के पेज पर कंटेंट के अलावा बची जगह पर ऐड देने की सुविधा गूगल देता है। बस जरूरत इस बात की होगी कि ब्लॉग पर आने वाला ऐड पर क्लिक भी करे। टेक ब्लॉगर बी.एस पाबला का कहना है कि अगर ठीक-ठाक ब्लॉग हो तो घर बैठे हर महीने 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है।
चुनौतियां भी हैं सामने
गूगल ने भले ही हिंदी ब्लॉग पर एड के जरिए पैसा कमाने का ऑप्शन दे दिया है लेकिन हिंदी ब्लॉगर्स के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं।अभी हिंदी ब्लॉगर को पैसा कमाने के लिए कई तरह की चुनौतियों से निपटना पड़ेगा। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती है ब्लॉग पर इतने पाठक जुटाना कि ऐड लगाने से फायदा हो। इससे भी जरूरी है कि हिंदी के ब्लॉग का रीडर कितना क्लिक कर रहा है। फिलहाल हिंदी में अच्छे ब्लॉगर्स की खासी कमी है जिसका फायदा उठा कर कई बोगस ब्लॉग पनप गए हैं। इसकी वजह से हिंदी के ब्लॉग को न सीरियस रीडर मिल रहे हैं और न ही ब्लॉगर की कमाई हो पा रही है।
कॉपी करने पर होगा ब्लॉग बंद
गूगल हमेशा से किसी भी कंटेंट या फोटो को कॉपी करने पर सख्ती बरतता रहा है। इस बार भी गूगल ने कहा है कि अगर किसी ब्लॉग ने गलत क्रेडिट या बिना परमिशन के कुछ भी कॉपी किया तो ब्लॉग को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। अक्सर देखने में आता है कि लोग गूगल से फोटो कॉपी करके क्रेडिट में गूगल से साभार लिख देते हैं। ऐसे केसेज में भी गूगल सख्ती दिखाने की शुरुआत करते हुए तुरंत बंद करने की पॉलिसी अपना रहा है।
इंटरनेट बढ़ने का होगा फायदा
गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां हर उस जगह पर बेसिक इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाने पर काम कर रही हैं और उसे जानकार हिंदी या रीजनल ब्लॉगिंग के लिए अच्छा मान रहे हैं। हिंदी भाषी क्षेत्रों में जैसे-जैसे इंटरनेट की पैठ बढ़ेगी, हिंदी ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ेगी और कमाई के बहाने भी।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ

एक नया ब्लॉगर (beginner) स्टार्टिंग में कुछ अजीब महसूस हो सकता है। हताश महसूस हो सकता है। लेकिन यदि साहसी रूप एक्टिव रहा तो आने वाले समय में वह अच्छा ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसा कमा (earn money) सकता है।


hello
ReplyDelete